ट्रेन के अंदर लगाए जा रहे हैं ATM, पैसे निकालिए खटाखट

नई दिल्ली : यात्रियों को लगातार नई-नई सुविधाएं दे रही भारतीय रेल ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब आपको ट्रेन के भीतर ही एटीएम की सुविधा मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।
अक्सर रेल यात्रियों को सफर के दौरान कैश की जरुरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म पर या बाहर भटकना पड़ता था। सफर के दौरान कई बार कुछ खाने-पीने के लिए लेना हो तो नगद पैसे की जरुरत पड़ती है, क्योंकि ट्रेन में नेटवर्क न होने से फोन पे और गूगल पे भी कई बार नहीं चलते। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब आप ट्रेन के डिब्बे में लगे एटीएम से खटाखट जितना चाहें पैसा निकाल सकेंगे। फिलहाल पंचवटी एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत हुई है। पंचवटी एक्सप्रेस नासिक से मनमाड और मुंबई के बीच चलती है। हालांकि ट्रेन में एटीएम की सुविधा दूसरी ट्रेनों में कब शुरू होगी, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एटीएम को सुरक्षित भी रखना होगा, क्योंकि अक्सर तकीया, कंबल और मग में हाथ साफ कर देने वाले असमाजिक तत्व एटीएम पर नजर न डालें यह भी देखना होगा। आपको बता दें कि भारतीय रेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है।