राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में श्रीगुरुनानक देवजी की शोभायात्रा का हुआ स्वागत

रायपुर : सिखों के पहले गुरू पूज्य श्री गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर रायपुर में गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय जागृति मंडल में शोभा यात्रा-प्रभात फेरी का स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया। गत वर्ष की तरह इस बार भी यहां मातृशक्ति द्वारा श्रद्धेय श्री गुरुनानक देव जी के जीवन कृतित्व को व्यक्त करने वाले अत्यंत प्रेरक कीर्तन प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर के स्वयंसेवकों ने पालकी साहब में पुष्प अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता में उनके योगदान का स्मरण किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पालकी साहब में पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलते हुए पंच परिवर्तन को जन-जन तक ले जाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख श्री संजय, विभाग प्रचारक रोहित, कार्यालय प्रमुख नुकूल जी, सह महानगर कार्यवाह श्री अमोल गोरे, सज्जन सिंह, सतीश गोकुल पंडा, जागीर सिंह, कुलविंदर सिंह तथा ज्ञानी सिंह समेत बड़ी संख्या में संघ के अन्य स्वयंसेवक व समाजसेवी उपस्थित रहे।






