
ममता कुलकर्णी के बाद अब पूनम पांडे पहुंच रही हैं महाकुंभ
प्रयागराज : बॉलीवुड में अपने ग्लैमर और अदाओं से फिल्मी पर्दे पर करंट पैदा करने वाली मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ में साध्वी बन गई हैं। वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। महाकुंभ में अगले कुछ दिनों में फिल्म अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे भी पहुंचने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह संगम में डुबकी लगाएंगी। बताया जा रहा है कि उन्हें हालही में एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया। जहां पत्रकारों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह महाकुंभ जा रही हैं। अब सवाल यह भी है कि कहीं वह भी तो साध्वी नहीं बन जाएंगी। हालांकि इस बात की उम्मीद कम ही है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि बॉलीवुड अभिनेत्रियों और मॉडलों के फटाफट साध्वी बनने के मुद्दे पर विवाद भी बहुत हो रहे हैं। कई वरिष्ठ संतों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है। खास बात यह है कि पूनम पांडे के महाकुंभ जाने की बात जैसे ही सोशल मीडिया में पहुंची, लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। दरअसल पूनम पांडे अपने बोल्ड अदाओं को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं।
इससे पहले मॉडल हर्षा को लेकर भी काफी विवाद हुआ है। उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी को महाकुंभ के लिए निरंजनी अखाड़े की पेशवाई निकली थी। इसमें 30 साल की मॉडल हर्षा रिछारिया संतों के साथ रथ पर बैठी थीं। इस पर तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने कहा- यह ठीक नहीं है। इससे समाज में नकारात्मक संदेश जाता है। धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है। साधु-संतों को इससे दूर रहना चाहिए, नहीं तो इसके बुरे नतीजे सामने होंगे। दरअसल हर्षा रिछारिया कुछ समय पहले तक अपनी बोल्ड अदाओं के लिए युवाओं के दिलों में राज करती थीं, लेकिन अचानक उनका मॉडलिंग से मोहभंग हो गया, और उन्होंने साध्वी बनने का फैसला कर लिया।