दुनिया के सबसे ताकतवर नेता मोदी कि प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी (निजी सचिव) के लिए आईएफएस निधि तिवारी (IFS Nidhi Tewari) को चुना गया है. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव बनाया गया है.
निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अफसर हैं. वह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ही काम कर रही थीं. निधि तिवारी पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी (उप सचिव) के पद पर तैनात थीं. 29 मार्च को जारी DoPT के आदेश में निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में अहम जिम्मेदारी मिली है.
आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ का डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया था. पीएमओ में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सेक्रेटरी थीं.
निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्य संभालेंगी. पीएम की बैठकें, विदेशी दौरों की तैयारी और नीतिगत निर्णयों के समन्वय में अहम भूमिका निभाएंगी.
आईएफएस निधि तिवारी ने विदेश सेवा की ट्रेनिंग के दौरान साल 2014 में EAM (External Affairs Minister) गोल्ड मेडल बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी जीता था.