News

सोलर पीवी मॉड्यूल कंपनी वारी एनर्जीज लि. ने इकोफी के साथ साझेदारी की

भारतीय घर मालिकों को किफायती रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस और आसान फाइनैंसिंग के साथ सशक्त बनाएंगे वारी एनर्जीज लिमिटेड और इकोफी

Delhi 30 जून 2023 (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट) तक 12 गीगावॉट की सबसे बड़ी कुल स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड ने इकोफी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। एवरसोर्स कैपिटल द्वारा समर्थित, इकोफी जलवायु-हितैषी पहलों के लिए ग्रीन फाइनैंस मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वारी की क्षमताओं और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की विकास क्षमता पर भरोसा दिखाते हुए इकोफी इस साझेदारी में 100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

सरकार की पीएम सूर्य घर योजना 2024 को लागू करने और अनुकूल बाजार स्थितियों का लाभ उठाते हुए इस साझेदारी के भारत के नवीकरणीय ऊर्जा बदलाव में अहम योगदान देने की उम्मीद है। पीएम सूर्य घर योजना 2024 के विजन के मुताबिक, वारी एनर्जीज लिमिटेड की सौर विशेषज्ञता को इकोफी की डिजिटल फंडिंग समाधानों के साथ जोड़कर, इस पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य घरों और एमएसएमई में 10,000 से अधिक छतों के सौर ऊर्जाकरण में तेजी लाना है। इस साझेदारी के माध्यम से, हम घर मालिकों के लिए स्वच्छ ऊर्जा को और अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं, जिससे घरों और एमएसएमई को सौर ऊर्जा से सुसज्जित करने के राष्ट्रव्यापी उद्देश्य को हासिल करने में सहायता मिलेगी।

5 हजार ग्राहकों को सोलर रूफटॉप मुहैया कराया

इकोफी में पार्टनरशिप और को-लेडिंग के हेड कैलाश राठी ने कहा, “वारी के साथ हमारा सहयोग ऐसे समय में सौर ऊर्जा अपनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जब उद्योग जगत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है। पिछले 15 महीनों में, इकोफी ने 5000 से अधिक ग्राहकों को सोलर रूफटॉप के साथ सशक्त बनाया है। हमने प्रॉडक्ट इनोवेशन और तत्काल मंजूरी के जरिए इसकी पहुंच को बढ़ाने के मामले में भारी निवेश किया है। देश में पीक सोलर सीजन के साथ इकोफी और वारी के बीच का यह सहयोग उत्प्रेरक के रूप में काम करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों में सौर अपनाने में तेजी लाने में सहयोग करेगा।”

वारी एनर्जीज लिमिटेड में सेल्स के प्रेसिडेंट पंकज वासल ने इस साझेदारी को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “इकोफी के साथ हमारी साझेदारी सौर ऊर्जा पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। इकोफी के फंडिंग मंच के साथ सौर समाधानों को एकीकृत करते हुए घरों और व्यवसायों में सौर ऊर्जा अपनाए जाने में तेजी लाने में बाधाओं को दूर करने और मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे अधिक लोगों को स्वच्छ ऊर्जा के लाभों का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है और साथ ही सामूहिक रूप से एक हरित, पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक भारत का निर्माण होगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button