अदाणी फाउंडेशन की इस पहल से बच्चों के साथ मां भी खुश

उत्थान परियोजना’ द्वारा ग्राम ताराशिव में खेल दिवस का सफल आयोजन
रायपुर: तिल्दा विकासखंड, 3 सितम्बर, 2025: देश के सबसे बड़े उद्योग समूह अदाणी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों को नई ऊंचाई दे रहा है. इसी क्रम में
अदाणी फाउंडेशन की उत्थान परियोजना के अंतर्गत ग्राम ताराशिव में खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया.इस अवसर पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ गाँव की माताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.
खेल दिवस के दौरान कबड्डी, मटका दौड़, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इन गतिविधियों का उद्देश्य प्रतिभागियों के शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास और टीम भावना को प्रोत्साहित करना था.
कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनके प्रयासों की सराहना की गई. विशेष बात यह रही कि माताओं ने भी सक्रिय भागीदारी कर बच्चों के साथ अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का परिचय दिया. इस अवसर पर 150 से अधिक लोग उपस्थित रहे, जिनमें 19 माताओं ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम की सरपंच पूर्णिमा वर्मा, पंचगण— विद्या वर्मा, मैना वर्मा, हेमंत वर्मा, भूलौ वर्मा, मोनू यादव एवं कृपा वर्मा—तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित रहे.मुख्य अतिथियों ने बच्चों और माताओं को खेल भावना की शपथ दिलाई और प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर सरपंच पूर्णिमा वर्मा ने कहा,
“आज माताओं ने बच्चों के साथ मिलकर खेलों में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन का आधार भी हैं.”
माताओं ने अदाणी फाउंडेशन उत्थान परियोजना का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर रूप से करने की इच्छा व्यक्त की.
इस आयोजन ने ग्रामवासियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया. अदाणी फाउंडेशन को विश्वास है कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों और माताओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होंगे.