छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को साय सरकार ने किया ठंडा-ठंडा,कूल-कूल

भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्कूलों में घोषित किया गया अवकाश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के माता पिता को आज राहत भरी ख़बर मिली है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसमें 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन छुट्टियां तथा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बढ़ते तापमान को देखते हुए छुट्टी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साय सरकार के इस निर्णय की स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने प्रशंसा जाहिर की है। दरअसल अभिभावक काफी समय से इस बात की मांग कर रहे थे कि गरमी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए।