Opinion

संघ के सह सरकार्यवाह ने प्रेरक शब्दों में दी शांताराम सर्राफ को श्रद्धांजलि

रायपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री शांताराम सर्राफ जी के जीवन कृतित्व को याद करते हुए शुक्रवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषक सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री रामदत्त चक्रधर ने कहा, माननीय शांताराम जी सर्राफ हम सभी के अभिभावक थे. वह एक सच्चे और श्रेष्ठ प्रचारक थे. वह पूजनीय डॉ हेडगेवार जी की प्रेरणा से तैयार एक प्रेरक पुष्प थे, जिन्होंने आजीवन संघ कार्य के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया. श्री रामदत्त चक्रधर ने अपने संबोधन में कहा, दायित्व जब रहता है तब तो कार्यकर्ता काम करता ही है लेकिन दायित्व न होने पर भी वह काम करता रहे यह बहुत श्रेष्ठ भाव है. लगभग 25 वर्ष से शांताराम जी ऐसे अनेक कार्य कर रहे थे. वह हमेशा किसी न किसी प्रकल्प को सींचते रहे. उन्होंने कभी किसी कार्यकर्ता को निराश नहीं होने दिया. 1979 में पहली बार उनसे भेंट हुई उसके बाद से मैंने कभी नहीं सुना कि वह दीवाली या होली में भी कभी अपने घर जाने की चर्चा की हो. इस भाव से वह संघ की शरण में वह थे. एक प्रचारक और कार्यकर्ता दोनों ही रूप में वह श्रेष्ठ हैँ. जागरण पत्रिकाओं में क्या सामग्री जानी चाहिए, उसे कैसे विस्तार दिया जा सकता है, हमेशा इसके लिए सक्रिय रहते. जागृति मंडल से उनका बहुत अधिक जुड़ाव था. उसे बनाने के लिए वह निरंतर समाज में सक्रिय थे. वन संचार के कार्यक्रम को लेकर वह बहुत आग्रही रहते थे. कार्यकर्ताओं को अवसर देते हुए नए-नए लोगों को जोड़ने के लिए वह अनेक नवाचार करते रहते थे. शुद्ध सात्विक प्रेम ऐसा कि पूरे प्रांत में अनेक कार्यकर्ताओं को उन्होंने गढ़ने का काम किया. तीन-तीन पीढ़ियों को नाम से पुकारते थे. शाखा का आग्रह जीवन के अंतिम क्षण तक उनमें रहा. हम सब उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को परमार्थ व राष्ट्रकार्य में समर्पित करें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख श्री सुनील आम्बेकर, क्षेत्र संघचालक माननीय पूर्णेंदु सक्सेना, क्षेत्र प्रचारक श्री स्वप्निल कुलकर्णी, क्षेत्र कार्यकारणी सदस्य श्री नरेंद्र जैन, क्षेत्र कार्यवाह श्री अशोक अग्रवाल, सह क्षेत्र कार्यवाह श्री हेमंत मुक्तिबोध, प्रांत संघचालक श्री टोपलाल जी, प्रांत प्रचारक श्री अभय जी, प्रांत कार्यवाह श्री चंद्रशेखर देवांगन, सह प्रांत प्रचारक श्री नारायण नामदेव,
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक श्री विकास उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन व स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button