छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता ने बताया GST क्यों नए युग की शुरुआत है

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पांडेय ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी सुधारों की दिशा में लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह नए भारत के नए युग की शुरुआत है। निश्चित रूप से इस निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था में और तेजी आएगी।विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में यह महत्वपूर्ण होगा। केंद्र सरकार सभी वर्गों की आवश्यकता को देखते हुए यह सुधार लेकर आई है. भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण के जीएसटी दरों में कटौती और सुधार के प्रस्ताव से आम लोग, किसान, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाएँ और युवा लाभान्वित होंगे। अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। इसका अर्थ है कि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को समाप्त कर दिया गया है और इनमें शामिल अधिकांश वस्तुएँ अब दो स्वीकृत टैक्स स्लैब में समाहित होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार समाज के समग्र विकास और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और यह निर्णय राष्ट्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रावधान प्रधानमंत्री की आम आदमी के जीवन को आसान बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद अब जीएसटी में भारी कमी कर दी गई है। इससे रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें सस्ती हो गई हैं। कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दर अब शून्य कर दी गई है।