सीएम ने दी आंवला नंवमी की शुभकामनायें, जानिए इसके स्वास्थ्य लाभ

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025 : आंवला नवमी के पावन अवसर पर 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के साथ आंवला वृक्ष की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने आंवला नवमी के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में आंवला वृक्ष को दिव्य और औषधीय गुणों से युक्त माना गया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आंवला नवमी, जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है, धन, आरोग्य और समृद्धि का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि यह मान्यता है कि आंवला वृक्ष के नीचे भोजन करने और आंवला फल का सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग प्राकृतिक एवं औषधीय वनस्पतियों के संरक्षण के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी संस्कृति का आधार है, और वृक्ष हमारे जीवन के पोषक हैं। वृक्षों की पूजा करने के साथ ही उन्हें सुरक्षित रखना भी हमारा सामूहिक दायित्व है।
जानिए स्वास्थ्य लाभ
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इससे इम्यूनिटी होती है मजबूत क्योंकि आंवला जूस विटामिन C का बहुत अच्छा स्रोत है। …
यह लिवर को रखता है हेल्दी आंवला का जूस लिवर की सेहत में सुधार करने में भी मदद करता है। यह पाचन को करता है मजबूत और दिल की सेहत के लिए फायदेमंद भी है. यह बाल झड़ने से बचाता है. इसके सेवन से किडनी स्वस्थ रहती है.






