News

ओलंपिक में भारत को गौरवान्वित करेंगे देश के बॉक्सर : डॉ राकेश मिश्रा

ओलंपिक में मेडलों की तैयारी है इंडियन बॉक्सिंग लीगःडॉ. राकेश मिश्र

मिशन ओलंपिक मेडल की तैयारी में जुटे बॉक्सर्सः राकेश ठाकरान

आईएबीएफ की तैयारियों से ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है भारत: रोहित राजपाल

नई दिल्ली/सतना/। भारत के बाक्सर्स को ओलंपिक खेलों में मेडल दिलाने की तैयारी इंडियन ऐमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने शुरु कर दी है। इसके लिए बॉक्सिंग में देश की सबसे पुरानी संस्था ने पहले चरण में छोटे शहरों की प्रतिभाओं को बॉक्सिंग का राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म दिलाने की दिशा में काम शुरु कर दिया है, साथ ही खिलाड़ियों को अच्छा पैसा मिलना शुरु हो जाए, इसके लिए बॉक्सिंग लीग भी जल्द ही शुरु करने की कोशिश चल रही है।

ओलंपिक में मेडलों की तैयारी है इंडियन बॉक्सिंग लीग:डॉ. राकेश मिश्र
इंडियन ऐमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि हमने हाल ही में तमिलनाडु के चेन्नई, बिहार के भागलपुर, उत्तर प्रदेश के रायबरेली और दिल्ली के बॉक्सर्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। हमारा उद्देश्य ज्य़ादा से ज्य़ादा बॉक्सर्स को खेल के प्रति आकर्षित करने का है।

मिशन ओलंपिक मेडल की तैयारी में जुटे बॉक्सर्सः राकेश ठाकरान
राकेश ठकरान ने बताया कि इनमें दिल्ली की प्रतियोगिता में हमें देशभर के 100 बॉक्सर्स के आवेदन आए थे। जिसमें हमने जीतने वाले खिलाड़ी के साथ साथ उपविजेता को भी नकद पुरस्कार दिया है। इसके खिलाड़ी का खेल में हिस्सा लेने का उत्साह बढ़ता है। हम अपने बॉक्सिंग कोच और उपकरणों पर भी ध्यान दे रहे हैं, ताकि बेहतर कोचिंग खिलाड़ियों को मिल सके। खिलाड़ियों को लगातार खेलने का अनुभव मिल सके, इसके लिए फेडरेशन अपनी तरफ से फीस देकर खिलाड़ियों को “बॉक्सरेक” नाम की संस्था पर पंजीकृत कराया जा रहा है, इससे हर गेम में खिलाड़ियों को प्वाइंट मिलते हैं और फिर उनको विभिन्न टूर्नामेंट से बुलावा आने लगता है। जहां उनके जीतने पर बड़े पुरस्कार मिलते हैं और उनकी रैंकिंग बढ़ती है। आईएबीएफ के साथ विभिन्न श्रेणियों के 10 हज़ार से ज्य़ादा बॉक्सर्स जुड़े हुए हैं, जिनकी प्रतियोगिताएं लगातार चलती रहती हैं।

आईएबीएफ की तैयारियों से ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है भारत: रोहित राजपाल

आईएबीएफ के “मिशन ओलंपिक” पर इंडियन ऑलंपिक एसोसिएशन की एंटी डोपिंग कमेटी के चेयरमैन रोहित राजपाल ने कहा है कि जिस तरह के बॉक्सिंग आयोजन आईएबीएफ करा रहा है, उससे देश में बॉक्सिंग की नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद मिलती है। इससे आने वाले समय में भारत ओलंपिक, एशियाड और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। इंडियन ऐमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए रोहित ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ही भारत कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बिड डालने जा रहा है, इसके साथ ही ऑलंपिक खेलों को भारत में कराने की कोशिश भी की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार और इंडियन ऑलंपिक संघ मिलकर कोशिश कर रहा है।
इंडियन ऐमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के “फाइट नाइट फिएस्टा” के अंतिम दिन इस बॉक्सिंग को देखने पूर्व सांसद और अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी भी पहुंची, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत जरुरी हैं, इससे हमारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और नए नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका भी मिलता है।

इन बॉक्सरों को मिला पुरस्कार:
दिल्ली के कार्यक्रम फाइट नाइट फिस्टा में बॉक्सिंग के विभिन्न श्रेणियों में 14 मुकाबले हुए, जिसमें 6 महिला वर्ग के रहे और 8 पुरुष वर्ग के रहे। जिसमें 53 किलो भार वर्ग में बिहार के मुकु ने खिताब जीता। इसी तरह 66 किलोभार वर्ग में हरियाणा की उर्वशी भारद्वाज विजेता रही। मिडेल वेट में नागालैंड की सना मेट ने हरियाणा की ध्रुव को हराया। हैवी वेट श्रेणी में हरियाणा के हर्षिल गिल ने असम के आकाश को हराकर खिलाब जीता।
डॉ. राकेश मिश्र ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों व देश भर के बॉक्सिंग प्रेमियों का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button