वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन पर सीएम ने जताया भरोसा, पोर्टफोलियो बढ़ा, मंत्री ने सीएम को कहा धन्यवाद

मुख्यमंत्री श्री साय से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने की सौजन्य भेंट
रायपुर, 20 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने सौजन्य भेंट की। श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री साय को उनके प्रस्तावित जापान एवं दक्षिण कोरिया प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीव्र औद्योगिक विकास हो रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं और राज्य आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ एक पसंदीदा राज्य के रूप में उभरकर सामने आया है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के साथ-साथ रायपुर में भी इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन किया जा चुका है। इन सम्मेलनों के माध्यम से अब तक राज्य को 6 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जापान एवं दक्षिण कोरिया यात्रा से राज्य में औद्योगिक विकास तथा निवेश को और अधिक गति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि हालिया कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे में सीएम साय ने वाणिज्य व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन पर भरोसा जताते हुए उन्हें आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम जैसे महत्वपूर्ण विभाग की भी जिम्मेदारी दी है. लखनलाल देवांगन साय सरकार के एक परफॉरमिंग मिनिस्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैँ.