News

कई अहम मीटिंग छोड़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सीधे बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच गए..

रायपुर : बस्तर में आये बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों और दंतेवाड़ा जिले का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सघन दौरा किया। राहत शिवरों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुना और हाल-चाल जाना। शनिवार को दीपक बैज सबसे पहले बाँगापाल, बड़े तुमनार, दंतेवाड़ा, आवराभाटा, सुरभि कॉलोनी, बालपेट (भैरमबद़) का दौरा किया। यहां श्री बैज बालपेट हाई स्कूल व(भैरमबद़) के राहत शिविर पहुंच कर पीड़ितो से मुलाकात की। बाढ़ पीड़ितों ने प्रदेशाध्यक्ष को बाढ़ से हो रही समस्याओं से अवगत कराया। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि जो राहत सामग्री मिल भी रहा है तो वो नाकाफी है। कुछ को मिला तो कुछ का नहीं। प्रभावितो की व्यथा सुन श्री दीपक बैज ने मौके पर ही प्रशासन से भी मांग की कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए और नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने प्रभावितों से कहा कि कांग्रेस पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई भारी बारिश से जिला मुख्यालय समेत आसपास के अंचलों में काफी तबाही मचा था। घरों में पानी घुसने से रहवासियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के दो दिनों के डोर टू डोर हर गांव और ब्लॉक में जाकर दौरा करने के बाद कहा कि प्रशासन राहत पहुंचाने के नाम पर कर रहा केवल खानापूर्ति हो रहा, जिनका सबकुछ लुट गया उन्हें केवल 3 से 4 हजार की मदद दी जा रही है, राशन के नाम पर 4 – 5 लोगों के परिवार को केवल 100 ग्राम दाल और 3 किलो चावल दिया जा रहा, बगैर बर्तन, गैस, लकड़ी, चूल्हा के ग्रामीणों को खाना बनाने में परेशानी हो रही है, पका हुआ खाना 3 बजे तक नहीं मिला बनाने वाले अधिकारी कहते हैं कि खाना बना है पर बांटने की जिम्मेदारी उनकी नहीं, हेल्थ कैंप की व्यापक व्यवस्था नहीं.. गर्भवती महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण इलाज की तरस रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button