6 अप्रैल को भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस एकात्म परिसर में बैठक संपन्न

भाजपा स्थापना दिवस पर करेगी विभिन्न आयोजन पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस का जश्न जोर-शोर से मनाने की तैयारी में है. 6 अप्रैल को भाजपा अपना 46वां स्थापना दिवस मनाएगी. इसके लिए देशभर में विशेष तैयारियां की गई हैं. इसी कड़ी में रायपुर शहर जिला के सभी 20 मंडलों में विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन तय किए गए हैं ।
राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का प्रतिपादन करने हेतु मंगलवार दोपहर भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक में रायपुर शहर जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा की 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस है स्थापना दिवस हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन निर्देशित किए गए हैं चूंकि प्रतिवर्ष भाजपा स्थापना दिवस से लेकर पूरे पखवाड़े भर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम कार्यक्रम प्रतिवर्ष करता है अतः आप सभी को अपने मंडल क्षेत्र में उन सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारियां निभानी है जिसके लिए मंडलों में समितियों का गठन कर उन्हें प्रभार भी सौंपा जा रहा है जिससे कार्यकम और भी सरलता से सभी मंडलों ने संपन्न हो सके साथ ही साथ कार्यालय की सुसज्जित साज सज्जा करनी है एवं 6 अप्रैल स्थापना दिवस के सुअवसर पर आतिशबाजी , फल और मिष्ठान वितरण किया जाना तय है ।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा निर्देशित किया गया है कि 6 अप्रैल को स्थापना दिवस पर सभी पार्टी कार्यालयों सहित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस पर भाजपा का झंडा अपने अपने निवास की छत पर फहराना है और उसकी सेल्फी लेकर #BJP4ViksitBhart हैशटैग लगाकर अपने अपने सोशल मीडिया में हैंडल में पोस्ट करना है , 8 और 9 अप्रैल सभी विधानसभाओं और मंडलों में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है उक्त सम्मेलनों में सभी जगह 3 वक्ताओं द्वारा 3 अलग विषयों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा जिसके मुख्य विषय होंगे ” भाजपा की चुनावी सफलता और संगठन विस्तार ” ” भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्ष के कार्यकाल में विकसित भारत की ओर भारत की यात्रा “
मंदिरों अस्पतालों और प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश प्रचारित करना है ।
आगमी 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक और विचारक श्री ज्योतिबा फुले जी की जन्मजयंती पर सभी मंडलों में कार्यक्रम करना उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समाज सुधार के विचारों चर्चा करना।
एवं 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक बूथ उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करना।
आज की बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया और आभार जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने किया बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक लक्ष्मी वर्मा, अकबर अली, मनीषा चंद्राकर , मित मैशेरी, तुषार चौपडा, खेम कुमार सेन, हरीश ठाकुर, संजय तिवारी, अनिल बाघ साथ ही मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, सीमा साहू, गज्जू साहू, सुनील चौधरी, बसंत बाघ सहित सभी मंडल के अध्यक्ष और स्थापना दिवस पखवाडा के जिला एवं मंडल के संयोजक एवं सदस्य उपस्थित रहे |