Infrastructure

डिप्टी सीएम साव की पहल से बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 3 करोड़ खर्च होगा..

बिल्हा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को बिल्हा विधानसभा के ग्राम बरतोरी में जयहिंद क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट आज सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और गांव-गांव में हो रहे स्पर्धा युवाओं के खेल के प्रति बढ़ते जुनून को दर्शाते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे प्रतिदिन मैदान में दो घंटा समय देकर पसीना बहाएं, इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खेलों और खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है और 2047 में विकसित भारत के संकल्प के साथ खेल के क्षेत्र में भी सिरमौर बनाने का लक्ष्य है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बस्तर ओलंपिक, सरगुजा ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं इस बार बिलासपुर में युवा महोत्सव का आयोजन होगा और छत्तीसगढ़ को नेशनल ट्राइबल गेम्स की मेजबानी मिली है, ये प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार खेल अधोसंरचना के विस्तार, बेहतर प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि खेल अलंकरण पुरस्कार शुरू कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया है और प्रदेशभर में खेल सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।

श्री साव ने युवाओं के उत्साह और जज्बे की सराहना करते हुए बरतोरी में मिनी क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए बजट में 3 करोड़ रुपए के प्रावधान का वादा किया और इसे शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा की। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मुकाबले को एक लाख से अधिक खेल प्रेमियों ने ऑनलाइन देखा, जो आयोजन की लोकप्रियता और युवाओं की खेलों के प्रति गहरी रुचि को दर्शाता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी, जिला पंचायत सभापति डॉ गोविंद यादव जी,भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री मोहित जायसवाल जी, महामंत्री श्री सोमेश तिवारी जी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकुमार कौशिक जी, श्रीमती वंदना जी, कपिल शर्मा, डॉ देवेंद्र कौशिक, श्री अशोक कौशिक जी, मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी गण, क्रिकेट क्लब के संगवारी और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button