Policy

मोदी सरकार के दो मंत्री राउरकेला स्टील प्लांट पहुंचे, शेयर किया विजन

रायपुर : भारत सरकार के माननीय केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी 18 नवंबर, 2025 को सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के दो दिवसीय दौरे पर राउरकेला पहुँचे। उनके साथ श्रीमती अनीता कुमारस्वामी, सेल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अमरेंदु प्रकाश और इस्पात मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी थे। माननीय मंत्री का राउरकेला हवाई अड्डे पर भारत सरकार के जनजातीय मामलों के माननीय केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, रघुनाथपल्ली के माननीय विधायक श्री दुर्गा चरण तांती, आरएसपी के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बोकारो इस्पात संयंत्र, श्री आलोक वर्मा, उप महानिरीक्षक (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), श्री रतन कुमार, पुलिस अधीक्षक, राउरकेला, आईपीएस, श्री नितेश वाधवानी, कार्यपालक निदेशक और ओडिशा सरकार और आरएसपी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आरएसपी इकाई द्वारा माननीय मंत्री को गारद सलामी दी गयी ।

अपने आगमन के तुरंत बाद, कुमारस्वामी, जुएल ओराम, श्री दुर्गा चरण तांती और अन्य विशिष्ट अतिथिगण के साथ संयंत्र दौरे के लिए रवाना हुए। भ्रमण की शुरुआत ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मॉडल रूम से हुई जहाँ उन्हें पूरे संयंत्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया ।

इसके उपरांत माननीय मंत्रीगण स्टील मेल्टिंग शॉप-2 गए जहाँ उन्होंने अत्याधुनिक कास्टर-4 का उद्घाटन किया। कुमारस्वामी ने कास्टर-4 में स्लैब कास्टिंग प्रक्रिया को बारीकी से देखा और परियोजना के सफल क्रियान्वयन पर आरएसपी कर्मीसमूह को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत सरकार राउरकेला इस्पात संयंत्र की वृद्धि और विकास के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

ओराम ने आरएसपी कर्मीसमूह के प्रयासों की सराहना की और संयंत्र से जुड़ी अपनी मधुर स्मृतियों को याद करते हुए इस्पात संयंत्र की प्रगति के लिए निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। अमरेंदु प्रकाश ने भी इस अवसर पर बात की और आरएसपी कर्मीसमूह के समर्पण और प्रदर्शन की सराहना की।

माननीय मंत्रियों ने पेलेट प्लांट और कोक ओवन बैटरी-7 के परियोजना स्थलों का भी निरिक्षण किया। संयंत्र परिदर्शन हॉट स्ट्रिप मिल-2 के साथ संपन्न हुआ। प्रत्येक स्थान पर उन्हें इकाई की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान विकास-सीएमएलओ), श्री बी के गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य), श्री बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान-सीएमएलओ), श्री एम पी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), श्री सुदीप पाल चौधरी गणमान्य अतिथियों के दौरे के दौरान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button