बिहार में एनडीए के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने माँगा वोट, सम्राट चौधरी के नॉमिनेशन में शामिल

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 16 अक्टूबर को बिहार प्रवास के दौरान एनडीए के पक्ष में नामांकन समारोह एवं आमसभा में शामिल हुए. साय कैबिनेट मंत्री और बांकीपुर से एनडीए प्रत्याशी श्री नितिन नवीन के नामांकन में उपस्थित रहे. नामांकन से पूर्व उन्होंने नितिन नवीन के पिताजी स्वर्गीय श्री नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की. इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री और तारापुर से एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी और मुंगेर से प्रत्याशी श्री कुमार प्रणय के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकासपरक विजन के लिए मतदान करने की अपील की.
श्री साय छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री नितिन नबीन के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे. वहीं तारापुर विधानसभा और मुंगेर विधानसभा में नामांकन सभा को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकासपरक दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और बिहार का भौगोलिक संबंध तो है ही, साथ ही बिहार की धरती माता सीता का मायका है और छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल तथा माता कौशल्या का मायका है. हमारे यहां भगवान श्रीराम को भांजा माना जाता है. इस तरह बिहार और छत्तीसगढ़ का आत्मीय और भावनात्मक संबंध भी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दोनों हाथ उठाकर भारी संख्या में अपना आशीर्वाद दिया है। हमारे देश में नरेंद्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास उनका नारा है। आप देख रहे हैं कि किस तरह वे 24 घंटे में 18 घंटे देश के लिए काम करते हैं।
मेरा सौभाग्य रहा कि जब 2014 में वे प्रधानमंत्री बने, तो मैंने उनके साथ काम किया। अपने पहले कार्यकाल में सबसे पहले उन्होंने गरीबों को उठाने का काम किया। उन्हें घर दिया, बिजली पहुंचाई, घर-घर शौचालय बनवाए, हमारी माताओं-बहनों को गैस सिलेंडर प्रदान किए और धुएं से मुक्ति दिलाई। उन्होंने एक सशक्त और मजबूत भारत का निर्माण किया, जिसे पूरी दुनिया आज सम्मान और गर्व से देखती है। ऐसा भारत जो पहले किसी को छेड़ता नहीं, और अगर कोई छेड़े तो छोड़ता नहीं।
उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में वातावरण है। आने वाले चुनाव में बहुमत से एनडीए की जीत होगी। सम्राट चौधरी आपके प्रत्याशी हैं, इस विधानसभा का हर नागरिक उनका परिवार है। आप सभी उन्हें बहुत प्यार देते आए हैं। उनके पिताजी और माताजी यहां से आपके प्रतिनिधि रहे हैं। यह भी आपकी जिम्मेदारी है कि एनडीए के सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीतें।
श्री साय ने इस अवसर पर बिहार में एनडीए की जीत को तय बताते हुए कहा कि आज पूरा बिहार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की विकासपरक दृष्टि पर भरोसा जता रहा है। बिहार का विकास तेजी से हो रहा है। सरकार हर वर्ग के लोगों की अपेक्षाएं पूरी कर बिहार को आगे बढ़ा रही है।
श्री साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र जनता के सामने है। वे समूचे बिहार में कहीं भी रेस में भी नहीं है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश बघेल पहले भी कई राज्यों के प्रभारी बनकर जा चुके हैं और वहां बड़ी-बड़ी बातें की हैं। जिन राज्यों के वे प्रभारी रहे, वहां कांग्रेस के पक्ष में क्या परिणाम रहा, यह पूरा देश जानता है। भाजपा की सरकार जहां भी होती है, वहां सिर्फ विकास होता है।
वहीं मुंगेर विधानसभा में श्री कुमार प्रणय के नामांकन आमसभा शामिल होकर उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को दिया गया हर वोट बिहार को विकास की ओर ले जाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी, सांसद श्री अनुराग ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी श्री संजय मयूख, विधायक श्रीमती भावना बोहरा, श्री सुशांत शुक्ला, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, सीजीएमएससी के अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के सहित बिहार के विधायक साथी एवं भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।