कांग्रेस नेता सुशील आंनद शुक्ला ने जलभराव पर BJP विधायक और मेयर को घेरा, जानिए क्या कहा

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर लीडर सुशील आनंद शुक्ला ने बारिश में प्रदेश की राजधानी में हो रहे जलभराव पर मेयर और चारों विधायक पर सियासी वार किया है. शहर में पहले ही बारिश में बाढ़ की स्थिति, जल भराव तथा रायपुर नगर निगम में पानी के संकट तथा निचली बस्तियों में वर्षा के कारण हुई तबाही को लेकर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शहर के चारों विधायक तथा निगम प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि अभी सावन का महीना शुरू हो रहा है बारिश में शहर में पास कॉलोनियों तथा शहर के मुख्य मार्ग में बाढ़ की स्थिति है. नालियों की सफाई नहीं हो रही है सड़के जर्जर है शहर के कई वार्डों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, आम जनता परेशान है. भाजपा विधायकों को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं, शहर में बारिश में जल भराव से त्राहि-त्राहि मची हुई है और शहर के विधायकगण मौन हैं. शहर के हालात को देखकर लगता है कि लोगों को बाढ़ से राहत दिलाना शहर के विधायकों तथा महापौर के बस में नहीं है. लोगों के घरों में पानी घुस रहा है, शहर के लोगों को परेशानी हो रही है. निगम प्रशासन के पास बाढ़ से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है, लेकिन शहर विधायक गण मौन हैं. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन शहर विधायक गण मौन हैं.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि शहर की जनता ने महापौर मीनल चौबे को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाई और महापौर चुना लेकिन महापौर ने चुनाव में जो वायदे किए थे एक भी वादा पूरा नहीं किया। शहर को हरा-भरा एवं शुद्ध पेयजल का वादा महापौर ने किया था लेकिन महापौर बारिश में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए कोई योजना नहीं बनाई और नगर निगम की लापरवाही से आज शहर के कई इलाके बाहर से बाढ़ की चपेट में है, आम आदमी परेशान है। नालियों की सफाई नहीं हो रही है, नालियों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है जिसकी वजह से शहर में पास कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति है। महापौर भी विकास कार्य कराने में फेलवर साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा है कि शहर विधायकों तथा महापौर को चाहिए कि कांग्रेस शासन काल में जो काम शुरू हुए थे अधूरे पड़े हैं। तत्काल शुरू किया जाए प्लानिंग के साथ नालियों की सफाई की जाए तथा शहर को बाढ़ मुक्त, अपराध मुक्त बनाने के लिए काम करना चाहिए। जहां जरूरत हो रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने की मांग कांग्रेस ने की है।