रायपुर : शांत और सहज दिखने वाले लेकिन काम के प्रति बेहद सख्त और अनुशासित आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने 22 जनवरी को मंत्रालय से इंद्रावती भवन तक पैदल पहुंचकर एससी-एसटी संचालनालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं कार्यों के संबंध में जानकारी ली. अचानक उनकी इस विजिट से कुछ देर तक तो अधिकारियों कर्मचारियों को कुछ समझ में ही नहीं आया. बोरा ने अधिकारियों को होलिस्टिक एप्रोच (समग्र दृष्टिकोण) और टीम भावना के साथ कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के कार्यों में सहयोग से न केवल कार्यालय में सकारात्मक वातावरण बनेगा, बल्कि विजन 2047 के अनुरूप विकसित भारत के लक्ष्य में विभाग महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा.
प्रमुख सचिव बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और उत्तरदायित्व को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है. इसे सुनिश्चित करने के लिए विभाग में सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने आधारबेस बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली का अनिवार्य रूप से पालन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समयावधि में जवाबदेही के साथ अपने कार्य को पूर्ण करें। उन्होंने इस दौरान कलेक्टर कॉन्फ्रेंस अनुपालन प्रतिवेदन, महिला सशक्तिकरण योजनाएं, विजन डॉक्यूमेंट 2047 का प्रेजेंटेशन तथा विभागीय प्रशासनिक प्रतिवेदन की समीक्षा की. साथ ही राज्यपाल के बजट अभिभाषण अंतर्गत योजनाओं और विभागीय बजट व्यय पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
प्रमुख सचिव बोरा ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत एमपीसी निर्माण, धरती आबा योजना के तहत छात्रावास-कक्षा भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की भी गहन समीक्षा की. उन्होंने विभागीय वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट करने तथा गतिविधियों, निविदाओं एवं फोटो गैलरी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए.
बैठक में संयुक्त सचिव श्री बी.के.राजपूत, श्री अनुपम त्रिवेदी, अपर संचालक श्री संजय गौड़, श्री जितेन्द्र गुप्ता, श्री आर. एस. भोई, वित्त नियंत्रक श्री लाजरूस मिंज, कार्यपालन अभियंता श्री त्रिदीप चक्रवर्ती, अपर कलेक्टर श्रीमती बबली कुजूर, उपायुक्त श्री प्रज्ञान सेठ, श्री एल.आर. कुर्रें, श्रीमती मेनका चंद्राकर, श्री विश्वनाथ रेडडी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

