Site icon Hindustan Opinion

सतर्कता की भावना को जन-जन तक ले जाने SECL की पहल

बिलासपुर : सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एसईसीएल में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल में चलाए जा रहे 3 माह के निवारक सतर्कता अभियान के तहत मुख्यालय, बिलासपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को अंतर-क्षेत्रीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष के सतर्कता अभियान की थीम “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर किया गया.

इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के सभी मुख्यालय, संचालन क्षेत्रों, वर्कशॉप्स सहित 17 टीमों ने भाग लिया और अपने सशक्त व प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से ईमानदारी, पारदर्शिता एवं जवाबदेही के मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को न केवल प्रभावित किया बल्कि सतर्कता जागरूकता का सशक्त संदेश भी दिया.

यह आयोजन एसईसीएल में चलाए जा रहे तीन माह के निवारक सतर्कता अभियान का एक प्रमुख हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संगठन में पारदर्शिता की संस्कृति को सुदृढ़ करना और प्रत्येक कर्मचारी में निष्ठा एवं जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है।

अभियान के तहत एसईसीएल कर्मियों, स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम, ग्राम सभाएँ, सत्यनिष्ठा शपथ, पौधरोपन कार्यक्रम जैसे आयोजन किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से भ्रष्टाचार के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता फैलाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल में इस वर्ष 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 के बीच “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया जाएगा।

Exit mobile version