Site icon Hindustan Opinion

एसईसीएल मुख्यालय में अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का हुआ भव्य शुभारंभ

निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास के करकमलों से किया गया टूर्नामेंट का उद्घाटन
नई दिल्ली : एसईसीएल के मुख्यालय स्थित न्यू वसंत विहार बैडमिंटन कोर्ट में 20 अगस्त 2025 को अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास द्वारा मुख्यालय के क्षेत्रीय जेसीसी सदस्यों, क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्यों, सिस्टा एवं ओबीसी एसोसिएशन की उपस्थिति में किया गया।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत डीएवी स्कूल बैंड की अगवानी और अतिथियों के पारंपरिक आरती-तिलक से हुई। इसके उपरांत राष्ट्रीय गान और सीआईएल कॉर्पोरेट गीत बजाया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री बिरंची दास ने कहा कि “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ करते हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने स्वयं बैडमिंटन खेलकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की।
मुख्यालय वसंत विहार के न्यू बैडमिंटन कोर्ट और हेलीपैड कोर्ट में 20 से 22 अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट में एसईसीएल के सभी 13 क्षेत्रों, 2 वर्कशॉप्स और मुख्यालय की कुल 16 टीमों के 120 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों के साथ औपचारिक परिचय किया गया। उद्घाटन मैच महिला युगल श्रेणी का रहा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्री जी श्यामला राव, महाप्रबंधक (कल्याण) द्वारा दिया गया एवं कार्यकम का संचालन श्रीमती सविता निर्मलकर, उप-प्रबन्धक (राजभाषा) द्वारा किया गया।

Exit mobile version