Site icon Hindustan Opinion

मीडिया के दिग्गज संपादक सौरभ द्विवेदी का इस्तीफा… जानिए कहाँ जा रहे हैँ…

नई दिल्ली. साल की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ 5 जनवरी को आई. मीडिया के दिग्गज सँपादक, पढ़ने-लिखने वाले पत्रकार, युवाओं के बीच लोकप्रिय और अपनी पढ़ाकू, खोजी और ख़ास शैली से पाठकों और दर्शकों के दिल में राज करने वाले सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टुडे ग्रुप को अलविदा कह दिया है. वह द लल्लन टॉप के साथ ही इंडिया टुडे के एडिटर थे. उन्होंने स्वयं इस्तीफे की जानकारी एक्स पर साझा की. बताया जा रहा है कि सौरभ द्विवेदी अपना स्वयं का कोई वेंचर शुरु करने जा रहे हैँ, जिसमें साहित्य, तकनीक, विज्ञान और अविष्कार से लेकर खेल और राजनीति से जुड़े ही अलग कंटेंट होगा. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले अभिनव त्रिपाठी ने भी द लल्लनटॉप से त्यागपत्र देकर अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. वहीं बताया जा रहा है कि द लल्लनटॉप की कमान अब कुलदीप मिश्रा के हाथ में आ गई है.

Exit mobile version