23 दिसंबर 2025: नई दिल्ली: भारत के पहले स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम SSII मंत्रा बनाने वाली कंपनी SS Innovations International ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 100 सफल रोबोटिक टेलीसर्जरी पूरी की हैं। यह उपलब्धि तकनीक-सक्षम स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ा कदम है जो साबित करती है कि स्वदेशी नवाचार के माध्यम से उन्नत सर्जिकल विशेषज्ञता को दूर-दराज़ क्षेत्रों तक सुरक्षित और विश्वसनीय रूप से पहुंचाया जा सकता है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में कंपनी ने भारत की पहली ‘मैराथन रोबोटिक टेलीसर्जरी’ की जिसमें एक ही दिन में 20 से अधिक सफलतापूर्वक टेली-सक्षम रोबोटिक सर्जरी की गईं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 100 से अधिक टेलीसर्जरी करने का ऐतिहासिक कीर्तिमान बन गया है। इस मैराथन रोबोटिक टेलीसर्जरी में विभिन्न विशेषज्ञताओं के देश के प्रमुख सर्जनों ने भाग लिया।
1.4 अरब की आबादी वाले भारत जैसे देश में, जहां उन्नत सर्जिकल देखभाल तक समान पहुंच अब भी एक चुनौती है, यह उपलब्धि टेलीसर्जरी की परिवर्तनकारी क्षमता को दर्शाती है। SSII मंत्रा के माध्यम से विशेषज्ञ सर्जन दूर बैठकर सर्जरी कर सकते हैं, जिससे भौगोलिक असमानताएं कम होती हैं और एक अधिक समावेशी, सशक्त और टिकाऊ स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण में मदद मिलती है। साथ ही, यह भारत को वैश्विक मेडिकल टेक्नोलॉजी और सर्जिकल इनोवेशन के अग्रणी देशों में स्थापित करती है।
इस अवसर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएस इनोवेशन के संस्थापक, चेयरमैन एवं सीईओ डॉ. सुधीर पी श्रीवास्तव ने बताया कि “SSII मंत्रा के साथ 100 टेलीसर्जरी पूरी करना भारतीय मेडटेक नवाचार के लिए एक निर्णायक क्षण है। यह मैराथन रोबोटिक टेलीसर्जरी बड़े पैमाने पर सटीकता और विश्वसनीयता का प्रदर्शन है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उन्नत सर्जिकल देखभाल भौगोलिक सीमाओं तक सीमित न रहे और भारत में विकसित विश्वस्तरीय विशेषज्ञता सुरक्षित तकनीक के माध्यम से हर मरीज तक पहुंचे।”
पत्रकारों से बात करते हुए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर और जेनिटल यूरिनरी ऑन्कोलॉजी के चीफ डॉ. सुधीर रावल ने बताया कि “SSII मंत्रा के माध्यम से रोबोटिक टेलीसर्जरी उन कैंसर मरीजों के लिए सटीक और समय पर इलाज संभव बनाती है, जिन्हें विशेषज्ञ सर्जिकल देखभाल तक पहुंच नहीं मिल पाती। यह उपलब्धि ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में देखभाल के नए मॉडल की ओर एक सार्थक बदलाव है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मोहक बैरियाट्रिक्स एंड रोबोटिक्स के डायरेक्टर डॉ. मोहित भंडारी ने कहा कि “यह उपलब्धि टेलीसर्जरी को भविष्य की अवधारणा से निकालकर एक व्यावहारिक समाधान के रूप में स्थापित करती है। यह दिखाती है कि जटिल सर्जरी भी बिना क्लीनिकल परिणामों से समझौता किए विकेंद्रीकृत की जा सकती हैं।”
कार्यक्रम में पहुंचे प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल्स, हैदराबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. चंद्रमोहन वड्डी ने बताया कि “टेलीसर्जरी के दौरान SSII मंत्रा सिस्टम की निरंतरता और तेज़ प्रतिक्रिया सर्जनों का आत्मविश्वास बढ़ाती है और जटिल यूरोलॉजिकल प्रक्रियाओं के दायरे को और विस्तृत करती है।”
मणिपाल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन, डॉ. ललित मलिक ने कहा कि “हृदय शल्य चिकित्सा जैसी उच्च सटीकता वाली विशेषज्ञताओं में पूर्ण विश्वसनीयता आवश्यक होती है। SSII मंत्रा का प्रदर्शन इसकी मजबूती और उन्नत रिमोट कार्डियक केयर में बढ़ती प्रासंगिकता को दर्शाता है।”
एपेक्स हॉस्पिटल, मुरादाबाद के सीनियर बैरियाट्रिक एंड रोबोटिक सर्जन डॉ. मगन मेहरोत्रा ने बताया कि “यह मैराथन रोबोटिक टेलीसर्जरी दर्शाती है कि स्वदेशी तकनीक किस तरह छोटे शहरों और वंचित क्षेत्रों तक उन्नत सर्जिकल देखभाल पहुंचा सकती है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं न केवल सुलभ बल्कि किफायती भी बनती हैं।”
बता दें कि 100 सफल टेलीसर्जरी और भारत के पहले मैराथन रोबोटिक टेलीसर्जरी के सफल आयोजन के साथ, SS Innovations International, Inc. ने SSII मंत्रा प्लेटफॉर्म की क्लीनिकल परिपक्वता और बड़े पैमाने पर उपयोग की क्षमता को एक बार फिर सिद्ध किया है। यह उपलब्धि सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता वाली सर्जिकल देखभाल की पहुंच बढ़ाने के प्रति कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है और भारत को तकनीक-सक्षम, रिमोट हेल्थकेयर समाधानों के वैश्विक बदलाव में अग्रणी स्थान दिलाती है। यह पहल इस बात को भी रेखांकित करती है कि कैसे रोबोटिक टेलीसर्जरी भारत की स्वास्थ्य अवसंरचना को सशक्त बनाने और महानगरों से बाहर विशेषज्ञ-आधारित चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
SS Innovations International, Inc. के बारे में:
SS Innovations International, Inc. (Nasdaq: SSII) उन्नत सर्जिकल रोबोटिक तकनीकों के विकास में अग्रणी है, जिसका उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी को अधिक किफायती और सुलभ बनाना है। कंपनी के उत्पादों में स्वदेशी “SSII मंत्रा” सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम और “SSII मुद्रा” सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं, जो रोबोटिक कार्डियक सर्जरी सहित विभिन्न शल्य प्रक्रियाओं का समर्थन करते हैं

