Site icon Hindustan Opinion

एक उपभोक्ता के रूप में क्या हैं आपके अधिकार, जल्द होगा क्षेत्रीय सम्मेलन

रायपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने 22 जनवरी को राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह पहुना में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विषय पर आगामी माह के 21 और 22 फरवरी को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए प्रस्तावित क्षेत्रीय सम्मेलन की सभी तैयारियां समयबद्ध एवं समन्वित रूप से पूर्ण करने निर्देश दिए।

मंत्री बघेल ने बैठक में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, उपभोक्ता हितों की सुरक्षा तथा राज्य में उपभोक्ता आयोगों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बैठक में बेमेतरा जिला उपभोक्ता आयोग के उद्घाटन, रायपुर जिला उपभोक्ता आयोग में अतिरिक्त पीठ की स्थापना, उपभोक्ता जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों तथा आयोगों के आधारभूत ढांचे एवं सुविधाओं के विकास की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर आधारित क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन पहली बार रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग, राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण सहित आठ राज्यों के उपभोक्ता आयोगों एवं उनके जिला आयोगों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बैठक में न्यायमूर्ति गौतम चौरड़िया, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग, श्रीमती रीना बाबासाहेब कांगले, सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, श्री श्रीनिवास तिवारी, रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग तथा भगवत जायसवाल, उप सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग उपस्थित थे।

Exit mobile version