नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए पीएमओ अर्थात प्राइम मिनिस्टर ऑफिस का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया है इसी तरह केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन का नाम दिया गया है। वहीं राज्यों में राज्यपाल के निवास राजभवन को लोकभवन नाम दिया गया है। यह सरकार की प्राथमिकता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को इंगित करता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री आवास 7 रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण भवन कर दिया गया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जल्द ही साउथ ब्लॉक के अपने पुराने कार्यालय से निकलकर नए ‘सेवा तीर्थ’ कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित हो जाएगा. यह बड़ा बदलाव दशकों बाद हुआ है. नया पीएमओ ‘सेवा तीर्थ-1’ से काम करेगा, जो एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव-1 में बनी तीन नई मॉडल बिल्डिंग में से एक है।
इसी कॉम्प्लेक्स की ‘सेवा तीर्थ-2’ और ‘सेवा तीर्थ-3’ भवनों में कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) का कार्यालय होगा। यह शिफ्टिंग शुरू हो चुकी है और 14 अक्टूबर को कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना प्रमुखों के साथ ‘सेवा तीर्थ-2’ में एक अहम मीटिंग भी की थी। यह नया कॉम्प्लेक्स सरकारी कामकाज को और तेज बनाएगा और भारत सरकार के काम करने के तरीके में एक नया अध्याय लिखेगा।

