Site icon Hindustan Opinion

आखिरकार मारा गया नक्सलवाद का सरगना हिडमा, जानिए किसने किया एनकाउंटर?

रायपुर : मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माडवी हिडमा (43) को पुलिस ने मार गिराया है. एनकाउंटर में उसकी पत्नी राजे भी मारी गई. आतंक की दुनिया में 43 साल तक राज करने वाला हिडमा 2013 के दरभा घाटी नरसंहार और 2017 का सुकमा हमला सहित कम से कम 26 सशस्त्र हमलों का जिम्मेदार था.
छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर के जंगलों में यह बड़ा एनकाउंटर हुआ. आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली के पास सुबह 6 से 7 बजे के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फयरिंग हुई. इसमें कुल 6 नक्सली मार गिराए गए.

कौन था हिडमा?
• जन्म स्थान और साल: 1981, पूवर्ति, सुकमा (छत्तीसगढ़)
• पद: PLGA बटालियन नंबर 1 का प्रमुख, नक्सलियों की सबसे घातक हमलावर यूनिट.
• वह CPI (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सबसे युवा सदस्य था.
• हिडमा बस्तर क्षेत्र से सेंट्रल कमेटी में शामिल होने वाला एकमात्र आदिवासी था.
• उसके सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
• हिडमा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे (राजक्का) भी मारी गई.
• असली नाम: संतोष

Exit mobile version