Site icon Hindustan Opinion

क्या आपकी सैलरी से भी कटता है PF? तो जान लें ये बेहद जरूरी खबर

EPFO Interest Rate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साल 2023-24 के लिए EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि के ब्याज प्रतिशत तय कर दी है, जिसमें इस बार बढ़ोतरी की गई है. EPFO ने ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की है.

EPFO increase percent rate of interest: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि के ब्याज प्रतिशत में बढ़ोतरी की गई है। शनिवार को आयोजित हुई इस बैठक में देश के करोड़ों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया. CBT ने कर्मचारी भविष्य निधि के ब्याज प्रतिशत में .10% की बढ़ोतरी की है. यानी PF पर मिलने वाली ब्याज 8.15% से बढ़कर 8.25% कर दी गई है. ये ब्याज दर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तय की गई है. पिछले तीन सालों में ये ब्याज प्रतिशत सबसे ज्यादा है.

केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज तय कर ली गई है. यह ब्याज दर 8.25 प्रतिशत रहेगी. इससे पहले साल 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय की गई थी, जबकि साल 2021-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी.

CBT ने 2023-24 के लिए EPF पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर देने का फैसला किया है. अब इस फैसले के बाद, 2023-24 के लिए EPF पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा. सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद, देश के 6 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों के खातों में ब्याज दर जमा की जाएगी.

Exit mobile version