Site icon Hindustan Opinion

CM साय ने प्रदेशवासियों को दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं, बताया 14 फरवरी को मनाया जाएगा खास दिवस

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को ऋतु परिवर्तन के पर्व बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बधाई दी है. CM साय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ऋतुराज बसंत के स्वागत में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है.
इस समय प्रकृति अपना सर्वोच्च निखार लिए होती है, इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल का त्यौहार भी माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की भी आराधना की जाती हैं. मुख्यमंत्री साय ने कामना की है कि बसंत पंचमी का पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह लेकर आए.


14 फरवरी को मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस
CM विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को मातृ-पितृ पूजन दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने और संस्कृति को सहेज कर रखने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मातृ-पितृ दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इससे माता-पिता और बच्चों के बीच का बंधन और मजबूत बनेगा और बच्चों में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण होगा। यह दिन माता-पिता के प्रति सम्मान, प्यार और देखभाल के संस्कार विकसित करने के लिए समर्पित है. CM ने कहा कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. बच्चों का यह कर्त्तव्य है कि माता-पिता को सम्मान दें.


CM ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
CM विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी- 14 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी विद्यालयों में बसंत पंचमी उत्सव, सरस्वती पूजन के साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने का हमारी सरकार ने निर्णय लिया है. इस संदर्भ में आज मंत्रालय से आदेश जारी कर दिए गया है. इससे बच्चों में हमारे देश भारत की वैभवशाली संस्कृति एवं सांस्कारिक मूल्यों के प्रति चेतना जागृत होगी.

Exit mobile version