Site icon Hindustan Opinion

सीमेंट के दाम में हो रही वृद्धि पर कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा सरकार को घेरा

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर के मुताबिक 21 महीने में 6 बार सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाया, सरकार का मौन समर्थन

कांग्रेस की मांग : सीमेंट के दाम में प्रति बोरी 20 रु की वृद्धि वापस लिया जाये

रायपुर : सीमेंट की दरों में लगातार वृद्धि पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. सीमेंट कंपनियों के द्वारा सीमेंट के दाम में प्रति बोरी 20 रुपए वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के 21 महीने में सीमेंट कंपनियों ने छह बार सीमेंट के दामों में वृद्धि किया है।और सरकार मौन रहकर उसे समर्थन किया है इससे स्पष्ट हो गया है की पूंजीपत्तियों को लूटने की खुली छूट भाजपा सरकार ने दे दिया है। अभी कोई ऐसा कारण नहीं है जिसके चलते सीमेंट कंपनियां सीमेंट के दाम में वृद्धि करें लेकिन पूंजीपति सीमेंट कंपनियों के मालिक ने मनमानी करते हुए बेवजह गुपचुप तरीके से सीमेंट के दामों में वृद्धि किया है। सीमेंट के दाम सितंबर 2024 में 50 रु वृद्धि , नवंबर 2024 में 5रु से 15रु, दिसंबर 2024 में 20 रु से 40 रु, जनवरी 2025 में 35 रु से 55 रु ,फिर जनवरी 2025 में 10 रु से 15 रु,अगस्त 2025 में 20रु की वृद्धि किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सीमेंट कंपनियों में उपयोग होने वाले कच्चा माल छत्तीसगढ़ का है बिजली यही की है में पावर यही का है उसके बावजूद प्रदेश की जनता को महंगी सीमेंट खरीदना पड़ रहा है इसकी मुख्य वजह भाजपा की चंदाखोरी है भाजपा पूंजीपतियों से चुनावी खर्च के लिए मोटी रकम चंदा वसूलती हैं और सत्ता मिलने के बाद पूंजीपतियों को गरीबों को लूटने की खुली छूट दे देती है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि गरीब जनता घर बनाने के सपना को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही है पहले से ही महंगी बिजली, सीमेंट, स्टील, रेती, गिट्टी और मजदूरी से हलकान है। उस में बेवजह सीमेंट के दामों में 20रु की वृद्धि करना महंगाई से जूझ रही जनता के ऊपर में कुठाराघात है कांग्रेस पार्टी मांग करती है सीमेंट के दाम में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।

Exit mobile version